उन्होंने कहा है कि सड़क पर सिल्ट रख दिये जाने से गंदगी फैली हुई है, लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नगर आयुक्त ने कहा है कि दिये गये समय पर अगर सिल्ट नहीं हटायी गयी, तो ठेकेदार के खिलाफ एफआइआर करायी जायेगी. गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों से इलाके में नाली निर्माण का काम चल रहा है. उड़ाही के बाद सारा सिल्ट सड़क पर रख दिया गया है. हर रोज हो रही बारिश से सड़क पर कीचड़ फैल गया है. कहीं-कहीं पर सड़क पर ही पानी बह रहा है.
BREAKING NEWS
24 घंटों में हटाओ सिल्ट नहीं तो एफआइआर
गया: न्यू एरिया-नूतननगर में हो रहे नाला निर्माण के दौरान निकाली गयी सिल्ट को 24 घंटों के भीतर हटाने की चेतावनी नगर निगम ने जारी की है. नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे की ओर से जारी आदेश (लिखित) में ठेकेदार अनिल कुमार को 24 घंटे के भीतर सड़क से सिल्ट हटाने को कहा गया है. […]
गया: न्यू एरिया-नूतननगर में हो रहे नाला निर्माण के दौरान निकाली गयी सिल्ट को 24 घंटों के भीतर हटाने की चेतावनी नगर निगम ने जारी की है. नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे की ओर से जारी आदेश (लिखित) में ठेकेदार अनिल कुमार को 24 घंटे के भीतर सड़क से सिल्ट हटाने को कहा गया है.
शाहमीर तक्या से भी सिल्ट हटाने का आदेश
शाहमीर तक्या से राजेंद्र आश्रम रोड में भी हो रहे नाला निर्माण के दौरान निकाली गयी सिल्ट को भी हटाने का 24 घंटे का वक्त दिया गया है. नगर आयुक्त की ओर से जारी नोटिस के अनुसार ठेकेदार सुबोध कुमार सिन्हा को पहले भी सिल्ट हटाने का निर्देश जारी किया गया था, दो दिन में हटाने की बात भी कही गयी थी, लेकिन अब तक नहीं हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement