गया: लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) के 49वें स्थापना दिवस पर बुधवार को एजेंटों ने केंद्रीय प्रबंधन के पास लंबित समस्याओं को उठाया. साथ ही दिसंबर माह में होने वाली अखिल भारतीय महाधिवेशन में भाग लेने की अपील की.
एलआइसी, गया ब्रांच नंबर एक के अभिकर्ताओं ने गिरीश नंदन के आवास पर लियाफी स्थापना दिवस कार्यक्रम हुआ, जिसका उद्घाटन लियाफी के पटना डिविजन अध्यक्ष राकेश कुमार नंदकुलियार व डिविजनल सचिव विनोद कुमार ने किया. मौके पर लियाफी के स्थापना के उद्देश्यों चर्चा किया गया.
साथ ही केंद्रीय प्रबंधन के पास लंबित मांगों को उठाया गया. इनमें अभिकर्ताओं के बच्चों के लिए शिक्षा ऋण की व्यवस्था करने, कार्यालय भत्ता का भुगतान शाखा स्तर पर करने, टेलीफोन व स्टेशनरी भत्ता बढ़ाने, पेंशन स्कीम में अभिकर्ता व निगम की बराबर भागीदारी सुनिश्चित करने आदि शामिल हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अवध कुमार ने की. मौके पर शाखा सचिव संजय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष सुधेंद्र कुमार सिन्हा, गणोश कुमार मुखर्जी, संगठन सचिव अरविंद कुमार ओझा, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा, सुषमा सिन्हा, गिरिस्या रानी आदि उपस्थित थे. इधर, एलआइसी, गया ब्रांच दो के एजेंट श्रीकांत पांडेय की अध्यक्षता में बैठक कर लियाफी की उपलब्धियों पर चर्चा की गयी. धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार पांडेय ने किया.