डीएम ने सामान शिफ्ट करने के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. डीएम ने सीयूएसबी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सरकारी कामकाज में बाधा डालने की कोशिश करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. उन्होंने सदर भूमि उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) कृत्यानंद रंजन को निर्देश दिया कि वह खुद इस मामले की जांच कर अपनी मौजूदगी में सीयूएसबी के सामान दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करायें. डीएम के निर्देश पर डीसीएलआर सीयूएसबी के मौजूदा कैंपस पहुंच भी गये. मामले की जांच भी शुरू कर दी. सीयूएसबी प्रबंधन ने बताया कि मामला किराये के विवाद से जुड़ा है. सात जुलाई को कोर्ट में सुनवाई भी है. उल्लेखनीय है कि इसी विवाद के मद्देनजर सिविल लाइंस थाने में दोनों पक्षों से प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
सीएसयूबी का सामान शिफ्ट कराने के लिए तैनात होंगे मजिस्ट्रेट
गया: नूतन नगर स्थित किराये के एक मकान में चल रहे सीयूएसबी (दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय) के मौजूदा कैंपस में रखे सामान को एक दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की तैयारी है. पर, वर्तमान मकान मालिक प्रभुनंदन प्रसाद के साथ किराये को लेकर चल रहे एक विवाद के चलते इस काम में विलंब हो रहा […]
गया: नूतन नगर स्थित किराये के एक मकान में चल रहे सीयूएसबी (दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय) के मौजूदा कैंपस में रखे सामान को एक दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की तैयारी है. पर, वर्तमान मकान मालिक प्रभुनंदन प्रसाद के साथ किराये को लेकर चल रहे एक विवाद के चलते इस काम में विलंब हो रहा है.
शनिवार को सीयूएसबी व मकान मालिक के बीच विवाद का मामला डीएम संजय कुमार अग्रवाल के पास पहुंचा. सीयूएसबी के अधिकारियों ने डीएम के सामने अपनी बातें रखते हुए आवश्यक कागजात भी पेश किये. विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने डीएम को मकान मालिक द्वारा मौजूदा सीयूएसबी परिसर में ताला लगाये जाने की घटना से अवगत कराया. डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मकान मालिक से किराये को लेकर विवाद हो सकता है, लेकिन सामान ले जाने में कोई अड़चन की कोशिश करता है, तो यह गलत है. यह आपराधिक कदम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement