बोधगया : अब बोधगया ट्रैवल्स एसोसिएशन पर्यटकों को बस द्वारा राजगीर व नालंदा की सैर करायेगा. यह निर्णय एसोसिएशन की बैठक में लिया गया.
बैठक में कहा गया कि पर्यटकों को बोधगया व आसपास के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थानों के बारे में जानकारी दी जायेगी और वहां की सैर करायी जायेगी. पर्यटकों को राजगीर व नालंदा आदि जगहों का भ्रमण कराया जायेगा. पर्यटकों को बताया जायेगा कि बिहार में बोधगया के अलावा भगवान बुद्ध से जुड़े और भी दर्शनीय स्थल मौजूद हैं. इन स्थानों के भ्रमण के लिए ट्रैवल्स एसोसिएशन ने पर्यटकों को बस सेवा मुहैया कराने की योजना बनायी है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि कुछ वर्ष पहले बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) ने बोधगया से राजगीर-नालंदा के लिए बस सेवा शुरू की थी.
बिहार पर्यटन के अधिकारियों ने भी बस चलाने का आश्वासन दिया था. कुछ दिनों के बाद बीटीएमसी ने बस सेवा बंद कर दी, लेकिन बिहार पर्यटन ने बसें नहीं चलायीं. अब बोधगया ट्रैवल्स एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि पर्यटकों को बोधगया के अलावा राजगीर-नालंदा का भी भ्रमण कराया जाये. इस दौरान पर्यटकों को प्रशिक्षित गाइड व सुरक्षा भी मुहैया करायी जायेगी. संभवत: इस पर्यटन सीजन (सितंबर-अक्तूबर) से बस सेवा शुरू की जाये, ऐसी कोशिश हो रही है.