इसमें एसीपी, एमसीपी लागू करने, सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने व अन्य मांगें शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि एमयू के 44 अंगीभूत कॉलेजों के साथ ही सूबे के 250 कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी भी हड़ताल पर जायेंगे. गौरतलब है कि नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पहली जुलाई से होगी व इंटर व स्नातक पार्ट वन की कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
उधर, इस संबंध में सोमवार को जीबीएम कॉलेज, गया में शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक हुई, इसमें बुधवार से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया. कर्मचारी संघ के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि बैठक में बैठक में जिला मंत्री विजय कुमार सिंह, महासंघ की राज्य कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार सिन्हा, आशुतोष कुमार सिन्हा व अन्य शामिल हुए.