उल्लेखनीय है कि 27 जून, 2002 को यूनेस्को ने महाबोधि मंदिर को विश्व धरोहर स्थल (वर्ल्ड हेरिटेज साइट) के रूप में घोषित किया था.
इसके बाद हर वर्ष बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) के नेतृत्व में इसकी सालगिरह मनायी जाती है. समारोह में महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा, इंटरनेशनल बुद्धिष्ट कौंसिल ऑफ बोधगया के महासचिव किरन लामा सहित अन्य भिक्षु शामिल हुए.