Advertisement
पार्सल बम ब्लास्ट की जांच करेगी एनएसजी
गया: गया व बोधगया में आतंकी हमले की आशंका व जदयू जिला अध्यक्ष के घर हुए पार्सल बम विस्फोट के मद्देनजर बुधवार को दिल्ली से एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) की एक टीम गया पहुंची. टीम के सदस्य मामले की जांच के लिए विस्फोट से संबंधित जानकारी जुटायेंगे. साथ ही, संवेदनशील व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा […]
गया: गया व बोधगया में आतंकी हमले की आशंका व जदयू जिला अध्यक्ष के घर हुए पार्सल बम विस्फोट के मद्देनजर बुधवार को दिल्ली से एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) की एक टीम गया पहुंची. टीम के सदस्य मामले की जांच के लिए विस्फोट से संबंधित जानकारी जुटायेंगे. साथ ही, संवेदनशील व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का भी जायजा लेंगे. हालांकि, शहर में एनएसजी का आगमन गोपनीय तरीके से हुआ और इस संबंध में पुलिस के वरीय अधिकारी जानकारी देने से परहेज करते रहे.
सूत्रों का कहना है कि एनएसजी की टीम में एक कैप्टन रैंक के अधिकारी, विशेषज्ञ व कमांडो शामिल हैं. पता चला है कि एनएसजी की टीम पार्सल बम ब्लास्ट से संबंधित सूचनाएं एकत्रित करेगी. टीम बम ब्लास्ट से संबंधित उन सभी सामान की जांच करेगी, जो बम ब्लास्ट के बाद घटनास्थल से बरामद किये गये थे. वह पूरे मामले की अपने स्तर से जांच करेगी. हालांकि, एनएसजी के गया आने के सवाल पर मगध डीआइजी शालीन ने अनभिज्ञता जाहिर की है.
गौरतलब है कि सात जुलाई, 2013 को बोधगया में सीरियल बम ब्लास्ट के बाद खुफिया एजेंसियों ने सरकार को आगाह किया था कि गया व बोधगया पर आतंकी हमले हो सकते हैं. इसके मद्देनजर धार्मिक व संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. इस बीच, गत 26 मई को गया शहर के कुजापी स्थित जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा के आवास पर हुए पार्सल बम ब्लास्ट ने पुलिस व खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. मामले की गंभीरता व खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मद्देनजर केंद्र सरकार भी गंभीर है. इसी सिलसिले में बुधवार को दिल्ली से एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) की टीम गया पहुंची है.
भोपाल व रायबरेली से लौटी गया पुलिस. जदयू जिलाध्यक्ष के घर हुए पार्सल बम ब्लास्ट मामले की छानबीन के लिए एसएसपी मनु महाराज ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) गठित की थी. एसआइटी में शामिल अधिकारियों ने भोपाल, रायबरेली सहित देश के वैसे स्थानों का जायजा लिया, जहां पार्सल बम ब्लास्ट हो चुके हैं. एसआइटी वहां से लौट चुकी है और पार्सल बम ब्लास्ट से संबंधित रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है. लेकिन, पुलिस ने अब तक जांच रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया है. इससे पहले बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर व कई देशों के मोनास्टरी में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद एनएसजी की टीम गया आयी थी और बम ब्लास्ट से संबंधित हर प्रकार की जानकारी एकत्र कर गृह मंत्रलय को सौंपी थी.
दर परिसर में विस अध्यक्ष व डीएम ने राजकुमारी को मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. कड़ी सुरक्षा के बीच राजकुमारी ने मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद रात करीब 8:15 बजे होटल चली गयीं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह वह पांच बजे सड़क के रास्ते राजगीर व नालंदा के लिए प्रस्थान करेंगी. इसके बाद करीब 11 बजे तक बोधगया लौट आयेंगी व दोपहर एक बजे विशेष विमान से स्वदेश लौट जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement