गया: पूर्वजों के लिए गयाजी पिंडदान करने आये 76 वर्षीय शिव बिहारी लाल श्रीवास्तव की मंगलवार को जिला स्कूल में मौत हो गयी. वह यूपी के अमेठी जिला स्थित शिव रतनगंज थाना के इनौना गांव निवासी बताये जाते हैं. वह अपने परिजनों व साथियों के साथ रविवार को गया आये थे. उनकी टीम में साली व साढ़ू समेत 70-75 लोग शामिल हैं. साथियों ने बताया कि वह पहले से ही दमा से पीड़ित थे.
सोमवार को प्रेतशिला पहाड़ पर पिंडदान करने गये थे. पिंडदान के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. किसी प्रकार उन्हें जिला स्कूल स्थित आवासन स्थल पर लाया गया. इसकी सूचना आवासन प्रभारी सह जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ राजाराम सिंह को दी गयी. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना जयप्रकाश नारायण अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसजेड अहसन को देकर एंबुलेंस मंगवायी. लेकिन, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉ अहसन ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. मृत्यु प्रमाणपत्र देकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
इसके बाद उनके परिजन निजी एंबुलेंस से शव लेकर अपने गांव लौट गये. जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ सिंह ने बताया कि 70-75 लोगों की टीम रविवार को गया आयी थी. सांस की बीमारी होने के कारण साथियों ने उन्हें पिंडदान के लिए प्रेतशिला पहाड़ पर जाने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माने. आखिर वही हुआ, जो सभी को डर था. हालांकि, उनके तीन-चार परिजनों को छोड़ अन्य सभी अब भी जिला स्कूल में ही ठहरे हुए हैं.