कार्यशाला में संस्था की ओर से दिल्ली से आयी रिसर्च एसोसिएट चांदनी त्यागी व निधि शर्मा, पटना से आयी रिसर्च कंसल्टेंट शालिनी शामिल थी. मौके पर रिसर्च एसोसिएट चांदनी त्यागी ने बताया कि लैंडेसा संस्था देश में भूमि अधिकार, बटाईदारी में आनेवाली समस्याओं, लैंड रेकॅर्ड व सरकार द्वारा भूमिहीन गरीबों को दी जा रही जमीन में होने वाली समस्याओं, महिलाओं के लिए भूमि अधिकार व पैतृक संपत्ति पर अधिकार पर शोध कर सरकार को अवगत कराती है. कार्यशाला में डीसीएलआर कृत्यानंद रंजन, सर्वजन कल्याण एवं शिक्षण संस्थान, गया के सचिव निकिल कुमार, अधिवक्ता कंचन, अधिवक्ता विनोद कुमार व एकता परिषद के सदस्य विष्णुधारी यादव शामिल थे.
जमीन की समस्याओं पर लिये विचार
गया. लैंडेसा संस्था की ओर से मंगलवार को होटल सिटी सूर्या में एक दिवसीय ‘जिला स्तरीय परामर्शदात्री’ कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बिहार में भूमि अधिकार से जुड़े मुद्दे व समस्याओं को लेकर वकीलों, स्वयंसेवी संस्था व संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के विचार लिये गये. यह कार्यशाला कल्याण एवं शिक्षण संस्थान, गया की ओर […]
गया. लैंडेसा संस्था की ओर से मंगलवार को होटल सिटी सूर्या में एक दिवसीय ‘जिला स्तरीय परामर्शदात्री’ कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बिहार में भूमि अधिकार से जुड़े मुद्दे व समस्याओं को लेकर वकीलों, स्वयंसेवी संस्था व संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के विचार लिये गये. यह कार्यशाला कल्याण एवं शिक्षण संस्थान, गया की ओर से आयोजित की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement