17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी की छुट्टियों में खुले रहेंगे विभाग

बोधगया. गरमी की छुट्टी को लेकर मगध विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों में पठन-पाठन 30 जून तक बंद रहेगा. एक जून से 30 जून तक गरमी की छुट्टी रहेगी पर, सभी विभागाध्यक्षों व डायरेक्टरों को हर दिन (अवकाश को छोड़ कर) सुबह नौ से शाम पांच बजे तक विभागों में मौजूद रहना होगा. इस दौरान […]

बोधगया. गरमी की छुट्टी को लेकर मगध विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों में पठन-पाठन 30 जून तक बंद रहेगा. एक जून से 30 जून तक गरमी की छुट्टी रहेगी पर, सभी विभागाध्यक्षों व डायरेक्टरों को हर दिन (अवकाश को छोड़ कर) सुबह नौ से शाम पांच बजे तक विभागों में मौजूद रहना होगा.
इस दौरान नैक की टीम के एमयू में भ्रमण को लेकर किये जा रहे कार्यो पर विभागाध्यक्ष निगरानी रखेंगे व आवश्यक सुझाव भी देंगे. एमयू के डीएसडब्ल्यू सह प्रभारी कुलसचिव डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि नैक की टीम जुलाई में एमयू का जायजा लेने आयेगी. इसके मद्देनजर विभिन्न विभागों में मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कुलपति के निर्देश पर सभी विभागाध्यक्षों व डायरेक्टरों को सूचित कर दिया गया है कि वे सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अपने-अपने विभागों में मौजूद रहें व हो रहे कार्यो पर नजर रखें व सुझाव भी दें. हालांकि, गरमी की छुट्टी के दौरान प्रशासकीय भवन स्थित विभिन्न शाखाओं में कार्य संपादित किये जायेंगे व शिक्षकेतर कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान छात्र-छात्रओं के प्रमाणपत्रों की निकासी व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन आदि के कार्य पूर्व की तरह जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें