Advertisement
एडमिशन अलर्ट्र एमयू में बजी एडमिशन की घंटी
गया/ बोधगया: इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही मगध विश्वविद्यालय (एमयू) प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों में स्नातक (ग्रेजुएशन) पार्ट वन के लिए नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एमयू प्रशासन जल्द ही सभी कॉलेजों को दिशा-निर्देश जारी करेगा. एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों […]
गया/ बोधगया: इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही मगध विश्वविद्यालय (एमयू) प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों में स्नातक (ग्रेजुएशन) पार्ट वन के लिए नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एमयू प्रशासन जल्द ही सभी कॉलेजों को दिशा-निर्देश जारी करेगा.
एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में सभी कॉलेजों में नामांकन के लिए दिशा-निर्देश भेज दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सीटों के अनुसार ही नामांकन लिये जायेंगे.
कॉलेजों में सीटों की संख्या
विभिन्न कॉलेजों के संकायों में नामांकन के लिए राज्य सरकार ने कॉलेजों को श्रेणी में बांटा गया है. इसमें ‘ए’ श्रेणी वाले कॉलेजों के एक खंड के विज्ञान संकाय (भौतिकी, रसायन, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान व गणित) के छात्र-छात्रओं की अधिकतम संख्या 720 होगी. साथ ही किसी भी एक विषय में प्रतिष्ठा के छात्रों की अधिकतम संख्या 144 से अधिक नहीं होगी. इसी तरह कला संकाय के छात्र-छात्राओं की संख्या अधिकतम 960 से अधिक नहीं होगी व वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्रओं के लिए सीटों की संख्या 640 रखी गयी है.
‘बी’ श्रेणी वाले कॉलेजों में विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए अधिकतम संख्या 640 होगी व एक विषय के प्रतिष्ठा में छात्रों की अधिकतम संख्या 128 होगी. इसी तरह कला संकाय के छात्रों की अधिकतम संख्या 800 होगी व प्रतिष्ठा के एक विषय में छात्रों की संख्या 160 होगी. वहीं वाणिज्य संकाय में छात्रों की संख्या 560 निर्धारित की गयी है. एमयू प्रशासन ने सरकार के इस निर्णय से कॉलेज प्रबंधन को अवगत कराया है कि श्रेणी ‘ बी ’ के कई कॉलेजों में छात्र-छात्रओं की संख्या काफी कम होती है. इस कारण ऐसे कॉलेजों में सीटों का निर्धारण पूर्व सत्र में प्रवेश लिये छात्रों की संख्या से केवल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ नामांकन लिया जायेगा. सभी संबद्ध कॉलेजों को श्रेणी ‘ सी ’ में रखा गया है व इन कॉलेजों में नामांकन की उच्चतम सीमा श्रेणी‘बी’ के कॉलेजों के बराबर रखी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement