गया. समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जनता दरबार में 153 लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. इस दौरान डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि जन शिकायतों के मामलों में कोताही बरदाश्त नहीं होगी. गौरतलब है कि लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत दी जा रहीं सेवाओं में गया सूबे के श्रेष्ठ तीन जिलों में शामिल है.
डीएम ने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें ज्यादा मिल रही हैं. यह अंचलाधिकारी के स्तर पर ही ठीक हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों के लिए परवरिश योजना चलायी गयी है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपाध्यक्ष रामनरेश शर्मा ने मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के अंतर्गत कोंच प्रखंड में निर्माण से संबंधित आवेदन दिया.
इसे डीएम ने टिकारी के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के पास भेज दिया. शहर के बहुआर चौरा सार्वजनिक धार्मिक न्यास के सचिव बैद्यनाथ शर्मा ने न्यास की जमीन पर अवैध निर्माण से संबंधित आवेदन दिया. डीएम ने गया सदर के डीसीएलआर व नगर के सीओ को कार्रवाई के लिए आवेदन सौंपा दिया. डीएम ने सभी लोगों से दुर्घटना इंश्योरेंस का फॉर्म जमा करने की अपील की.