गया: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के माड़नपुर-अक्षयवट इलाके में गुरुवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे कोचिंग जानेवाली एक लड़की को लेकर मनचलों के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. मामला इतना बढ़ गया कि वे अपना वर्चस्व कायम करने के लिए एक-दूसरे बम भी फेंके. इस दौरान वहां काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. मनचलों के आतंक से माड़नपुर-अक्षयवट का इलाका थर्रा गया.
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस वहां पहुंची, लेकिन पुलिस के आने की भनक मिलने के पहले ही फरार हो गये.
इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले की छानबीन में पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है. साथ ही इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी है. इस घटना के बाद माड़नपुर इलाके में भय का माहौल कायम है.