24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण से जुड़े मुद्दे पर क्राइम ब्रांच व एसएसपी का मंथन

गया. डॉक्टर पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी का अपहरण करनेवाले गिरोह की पहचान करने के लिए सीआइडी के आइजी विनय कुमार गया में कैंप कर रहे हैं. आइजी द्वारा गठित क्राइम ब्रांच की टीम के अधिकारियों के साथ रविवार को एसएसपी पी कन्नन व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बैठक की. इस दौरान एसएसपी […]

गया. डॉक्टर पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी का अपहरण करनेवाले गिरोह की पहचान करने के लिए सीआइडी के आइजी विनय कुमार गया में कैंप कर रहे हैं. आइजी द्वारा गठित क्राइम ब्रांच की टीम के अधिकारियों के साथ रविवार को एसएसपी पी कन्नन व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बैठक की.

इस दौरान एसएसपी ने अपहरणकांड से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये. इस बैठक में एएसपी ने भी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ जीटी रोड पर अपहरण के धंधे में सक्रिय रहनेवाले गिरोह के बारे में अपने अनुभव शेयर किये. उन्हें कई बिंदुओं पर टिप्स दिये. हालांकि, अधिकारियों ने इसे सार्वजनिक नहीं किया.

इंट्री माफियाओं पर भी नजर: पटना से आये क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को जीटी रोड पर सक्रिय इंट्री माफियाओं की गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्रित करने की जिम्मेवारी दी गयी. पुलिस के वरीय अधिकारियों को आशंका है कि जीटी रोड पर हो रही हर प्रकार की आपराधिक घटनाओं से इंट्री माफिया अवगत रहते हैं. हालांकि, वे खून-खराबे व संगीन अपराध से दूर ही रहते हैं.

आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोग व इंट्री माफिया, एक-दूसरे के काम में हस्तक्षेप नहीं करते. इन्हीं सभी आशंकाओं के मद्देनजर पुलिस इंट्री माफियाओं पर नजर रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें