इस दौरान एसएसपी ने अपहरणकांड से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये. इस बैठक में एएसपी ने भी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ जीटी रोड पर अपहरण के धंधे में सक्रिय रहनेवाले गिरोह के बारे में अपने अनुभव शेयर किये. उन्हें कई बिंदुओं पर टिप्स दिये. हालांकि, अधिकारियों ने इसे सार्वजनिक नहीं किया.
आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोग व इंट्री माफिया, एक-दूसरे के काम में हस्तक्षेप नहीं करते. इन्हीं सभी आशंकाओं के मद्देनजर पुलिस इंट्री माफियाओं पर नजर रख रही है.