इसमें काफी कुछ नुकसान हुआ. पठान टोली मुहल्ले के दुकानदार मोहम्मद रईस खान उर्फ रिंकू ने बताया कि सोमवार की रात दुकान में आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि सामान को बचाना मुश्किल हो रहा था. आग से दुकान में रखी हवा भरनेवाली टंकी जोरदार धमाके के साथ फट गयी. उसके टुकड़े काफी दूर जाकर गिरे. धमाका इतना जोरदार था कि लोग सहम गये. लोगों को लगा कि कहीं बम विस्फोट हुआ है. आग में दर्जनों टायर स्वाहा हो गये. इसके अलावा इंजन व अन्य उपकरणों भी नष्ट हो गये.
दुकानदार ने बताया कि आग से एक लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. हालांकि, आग कैसे लगी, इसका कारण पता नहीं चल सका. वार्ड पार्षद हाजरा खातून ने जिलाधिकारी से दुकानदार को उचित मुआवजा देने की मांग की. इधर, ननौक पंचायत के भेड़िया खुर्द गांव में प्रमोद सिंह नामक किसान के खलिहान में आग लग गयी. इससे गेहूं के करीब 200 बोङो जल गये. किसान का आरोप है कि खलिहान के पास रहनेवाले लोगों ने ही आग लगा दी. इस मामले में प्रमोद सिंह ने गांव के दो लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत की है. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आग लगाने की शिकायत की जांच की जा रही है.