बोधगया: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी एटीएम हमेशा खराब रहती है. यहां लगी दोनों एटीएम के अक्सर खराब रहने के कारण मुख्य रूप से एसबीआइ के ग्राहकों को काफी परेशानी होती है. हालांकि, बोधगया में अन्य बैंकों की भी एटीएम लगी हैं, पर अधिकतर बंद ही रहती है.
बोधगया स्थित एसबीआइ शाखा के मुख्य प्रबंधक आशुतोष कुमार ने इस बारे में बताया कि पिछले छह माह से एटीएम खराब रह रही है. हर दिन इंजीनियर को लगाया जा रहा है. दूसरी मशीन लगाने के लिए भी मुख्य कार्यालय को लिखा जा चुका है. लेकिन, न तो एटीएम की खराबी दूर की जा रही है और न ही दूसरी मशीन लगायी जा रही है.
गौरतलब है कि देश-विदेश में ख्याति हासिल कर चुके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बोधगया में लगी एटीएम के खराब रहने (बंद रहने) से विदेशी सैलानियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.