गया: सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बैंकिंग समस्याओं पर चिंता जतायी है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डीके जैन ने बैंकों के कार्यप्रणाली में सुधार करने की मांग रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रिजनल डयरेक्टर से की है. उन्होंने बताया कि आये दिन बैंकों में लिंक फेल रहते है. इससे व्यवसायियों को काफी परेशानी हो रही है.
रुपये लेकर बैंक से लौटने पर समय की बरबादी के साथ जान भी जोखिम में रहता है. बैंकों में लिंक फेल नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त छतरी लगाने का प्रावधान है, लेकिन इस तरह का कोई उपाय नहीं किया गया है और केवल लिंक फेल रहने का बोर्ड बैंकों में लगा दिया जाता है.
आयोजित हो कार्यशाला
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डीके जैन ने बताया कि इन दिनों पांच सौ व एक हजार रुपये का जाली नोट का प्रचलन काफी बढ़ गया है. इसके निदान के लिए कार्यशाला आयोजित करना जरूरी है. कार्यशाला के माध्यम से व्यवसायियों को इसकी जानकारी मिलेगी. उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया की एक भी एटीएम नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है.
जाम रहने की शिकायत
उधर, श्री जैन ने मगध प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल को आवेदन देकर जीबी रोड पर हो रहे अतिक्रमण कि शिकायत की है. अतिक्रमण के कारण बराबर जाम की स्थिति बनी रहती है. इसका मुख्य कारण पोस्ट ऑफिस से लेकर गोल पत्थर तक के मार्ग के दोनों किनारों को ऊंचा करना. इसे सड़क के बराबर कर देने पर सड़क चौड़ी हो जायेगी और जाम की स्थिति नहीं रहेगी.