22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से टकरायी बाइक, शिक्षक की मौत

गया: गया-डोभी रोड स्थित हरिओ गांव के पास मंगलवार की रात ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल चला रहे एक नियोजित शिक्षक की मौत हो गयी, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान परैया थाना क्षेत्र के इटवां गांव के सुरेंद्र कुमार सिंह व घायल युवक टनकुप्पा प्रखंड के चैनपुर […]

गया: गया-डोभी रोड स्थित हरिओ गांव के पास मंगलवार की रात ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल चला रहे एक नियोजित शिक्षक की मौत हो गयी, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान परैया थाना क्षेत्र के इटवां गांव के सुरेंद्र कुमार सिंह व घायल युवक टनकुप्पा प्रखंड के चैनपुर गांव का वीरेंद्र कुमार है.

स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है. मगध मेडिकल इंस्पेक्टर बृजबिहारी पांडेय व ग्रामीणों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बोधगया से सिकड़िया मोड़ के ओर जा रहे थे. हरिओ के पास एक ट्रक के चकमा देने के कारण मोटरसाइकिल चालक ने बोधगया की तरफ जा रहे ट्रक में टक्कर मार दी. इसमें एक एक युवक की मौत हो गयी व दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक नियोजित शिक्षक संघ के परैया प्रखंड सचिव थे.

इकलौते बेटे थे सुरेंद्र सिंह : 39 वर्षीय सुरेंद्र कुमार सिंह किशोरी मोहन कॉम्प्लेक्स निवासी गंगा विष्णु यादव के इकलौते बेटे थे. वह परैया प्रखंड के गाजनपुर मध्य विद्यालय में पंचायत शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. मंगलवार की रात वह अपने एक संबंधी के साथ मोटरसाइकिल से किसी भोज से लौट रहे थे. इस दौरान गया-डोभी रोड में हरिओ गांव के पास एक ट्रक की चपेट में आ गये. उनकी मौत की खबर सुन कर बड़ी संख्या में लोग मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचे. सुरेंद्र का अंतिम संस्कार विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर किया गया. वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटे, दो बेटियां व वृद्ध पिता को छोड़ गये हैं. सुरेंद्र की शवयात्र में पूर्व विधायक विनोद कुमार यादवेंदू, राघवेंद्र यादव, नागेंद्र कुमार, राजद नेता विनय यादव, शिक्षक नेता अजीत कुमार पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें