17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मानित हुए बीएससी के विद्यार्थी

गया. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती पर बाणभट्ट सेवा समिति (बीएससी) की ओर से धर्मसभा भवन में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सलेक्शन (आइबीपीएस-2014-15) की बैंक पीओ व क्लर्क परीक्षा में संस्थान के 63 एवं कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में सफल छात्र-छात्रओं को […]

गया. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती पर बाणभट्ट सेवा समिति (बीएससी) की ओर से धर्मसभा भवन में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

इस मौके पर इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सलेक्शन (आइबीपीएस-2014-15) की बैंक पीओ व क्लर्क परीक्षा में संस्थान के 63 एवं कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में सफल छात्र-छात्रओं को समिति ने सम्मानित किया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए समिति के सदस्य युगल किशोर शर्मा ने समिति के कार्यक्रमों की जानकारी दी.

इस मौके पर समारोह में समिति ने समाज के विभिन्न क्षेत्र के लोगों व शिक्षकों को भी सम्मानित किया. निदेशक ने बताया कि सम्मानित होनेवालों में बिहार डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉ अमिताभ कुमार, हिंदी साहित्य के लिए विनय कुमार, मगही समाज के प्रोफेसर भरत कुमार, पत्रकारिता के लिए अभय कुमार सिंह व मगध सुपर-30 की संचालिका गीता कुमार हैं. वहीं, छात्रों की बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षाविद आलोक रंजन, बीएससी एकेडमी संजय वर्मा, राकेश कुमार, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार, निशांत कुमार व राघवेंद्र सिन्हा को सम्मानित किया गया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार व संजय वर्मा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें