गया: सावधान ! अगर अब आपने जहां-तहां या घर के बाहर कूड़ा फेंका तो जुर्माना देना होगा. शहर की सफाई-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निगम ने यह कवायद शुरू की है. निगम ने जमादारों को जुर्माना वसूलने की जिम्मेवारी सौंपी है. वार्डो में निरीक्षण के दौरान घर के बाहर या पास के नाली में कूड़ा पाये जाने पर लोगों को जुर्माना भरना होगा. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस प्रक्रिया की मॉनीटरिंग निगम के अधिकारी करेंगे. निगम का मानना है कि इस अभियान से लोगों में जहां-तहां कूड़ा फेंकने की आदत पर लगाम लगेगी.
कूड़ा फेंकने से कई समस्याएं
सड़कों से लेकर नालियों तक लोग जहां-तहां कूड़ा डाल देते हैं. इससे न सिर्फ इलाके में गंदगी फैलती है, बल्कि कई बीमारियों का खतरा बना रहता है. साथ ही पॉलीथिन व अन्य जहरीले चीजों में भर कर फेंका गया कूड़ा जानवर खा लेते हैं, जिससे उनकी मौत भी हो जाती है.
ओवर फ्लो होने लगती हैं नालियां
एक माह पहले ही शहर के नाले और नालियों की सफाई की गयी है. पर, वर्तमान में सभी नालियां कूड़े से भरी पड़ी हैं. कारण यह है कि लोगों ने जम कर नालियों में कूड़े फेंके. इसका खामियाजा भी शहर के लोगों को ही भुगतना पड़ता है. हल्की बारिश होने के बाद ही शहर की नालियां ओवर फ्लो होने लगती है. नतीजा सड़कों पर जलजमाव हो जाता है.