गया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगजीवन कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में अतरी के विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव बाल-बाल बच गये. झारखंड के जामताड़ा की ओर जा रहे एक ट्रक व विधायक की गाड़ी में टक्कर हो गयी.
हालांकि इस दुर्घटना में किसी को चोटें नहीं आयी हैं, लेकिन विधायक की गाड़ी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान घटनास्थल पर काफी देर तक मजमा लगा रहा. विधायक के बॉडीगार्ड व उनके समर्थक ट्रक के ड्राइवर व खलासी से उलझ गये. ट्रक के ड्राइवर व विधायक का ड्राइवर दोनों एक दूसरे को दोषी ठहराने लगे. लेकिन, आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप किया. इस बीच, मुफस्सिल थाने की पुलिस व ट्रक से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गये. इससे जाम की स्थिति भी बनी रही.
पुलिस ने फिलहाल ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है व मामले की छानबीन कर रही है. इधर, विधायक डॉ यादव ने बताया कि दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी थी. यह मामूली दुर्घटना है. इस मामले को आपस में सुलझा लिया जायेगा.