Advertisement
मेडिकल के पीजी स्टूडेंट्स हड़ताल पर
मामला करीब एक साल से स्टाइपेंड भुगतान नहीं होने का गया : करीब एक साल से स्टाइपेंड भुगतान नहीं होने के विरोध में मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीजी के छात्र-छात्राएं शुक्रवार को दोपहर बाद से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इससे पहले 19 जनवरी को कॉलेज प्रशासन के समक्ष छात्र-छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया […]
मामला करीब एक साल से स्टाइपेंड भुगतान नहीं होने का
गया : करीब एक साल से स्टाइपेंड भुगतान नहीं होने के विरोध में मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीजी के छात्र-छात्राएं शुक्रवार को दोपहर बाद से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इससे पहले 19 जनवरी को कॉलेज प्रशासन के समक्ष छात्र-छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया था. तब प्राचार्य डॉ सुशील कुमार महतो ने शीघ्र आवंटन मंगा कर स्टाइपेंड भुगतान करने का आश्वासन दिया था. लेकिन, आज तक नहीं आ सका है. इससे पीजी के छात्र-छात्राओं में आक्रोश है.
छात्र-छात्राओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना प्राचार्य व अस्पताल प्रबंधन को दे दी है. इसकी पुष्टि अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने की है.
गौरतलब है कि मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने मगध मेडिकल कॉलेज के एनाटोमी, फार्माकोलॉजी और स्त्री रोग व प्रसूती विभाग में पीजी की पढ़ाई की मान्यता दे रखी है. तीनों विभाग में पीजी के 15 छात्र-छात्राएं हैं. इन्हें प्रतिमाह 35,000 रुपये स्टाइपेंड भुगतान करने का प्रावधान है. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि करीब एक साल से स्टाइपेंड भुगतान नहीं होने से उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर पीजी छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को एक बैठक की.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताल का ज्यादा प्रतिकूल असर स्त्री रोग व प्रसूती विभाग पर पड़ने का अनुमान है. इस बाबत प्राचार्य डॉ सुशील कुमार महतो से जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात नहीं हो पायी. उनके मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो सका. हालांकि, अस्पताल अधीक्षक ने पीजी छात्रों के अनिश्चितकालीन हड़ताल की अधिकृत पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement