गया: महिला दिवस पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की जिला शाखा की ओर से रविवार को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन में सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान संघ की महामंत्री कुमारी शोभा सिन्हा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सारा प्रतिबंध महिलाओं के लिए है. यह रूढ़िवादिता लड़का-लड़की के बीच […]
गया: महिला दिवस पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की जिला शाखा की ओर से रविवार को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन में सभा का आयोजन किया गया.
इस दौरान संघ की महामंत्री कुमारी शोभा सिन्हा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सारा प्रतिबंध महिलाओं के लिए है. यह रूढ़िवादिता लड़का-लड़की के बीच भेद-भाव को समाप्त किये बगैर मिटाना संभव नहीं है. ऐसे में महिला दिवस मनाने का कोई औचित्य नहीं है.
राज्य अध्यक्ष मो. युसुफ ने कहा कि एक ओर महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा देने के लिए महिला दिवस मनाया जाता है. दूसरी ओर महिलाओं के प्रति दिन-प्रतिदिन अत्याचार बढ़ता जा रहा है.
इसका मूल कारण धार्मिक रूढ़िवादिता है. सभा को महासंघ के जिला मंत्री दया शंकर सिंह, रेणु कुमारी, हेमलता देवी, आरफा शमीम व मंजु कुमारी आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता कुसुम देवी ने की.