* मांगों को लेकर 38 दिनों से थे आंदोलनरत
* डीडीसी से वार्ता के बाद काम पर लौटने का लिया निर्णय
गया : बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ की गया जिला इकाई ने 38 दिनों से जारी आंदोलन स्थगित कर दिया है और सोमवार (12 अगस्त) से काम पर लौटने का निर्णय लिया है. यह निर्णय रविवार को डीडीसी से वार्ता के बाद लिया गया. संघ के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि रविवार को उपविकास आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह से एक शिष्टमंडल ने मिल कर अपनी मांगें रखीं.
भविष्य निधि का खाता खुल जाने, स्वास्थ्य बीमा का कार्य प्रक्रियाधीन होने व अन्य मांगें भी पूरा करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद सर्वसम्मति से आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने दावा किया है कि सोमवार से सभी पीआरएस काम पर वापस लौट आयेंगे.
गौरतलब है कि बरखास्त दो रोजगार सेवकों (पीआरएस) को सेवा में वापस लेने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर गत पांच जुलाई से ही गया जिले के पीआरएस आंदोलनरत थे. सामूहिक इस्तीफा से लेकर मशाल जुलूस, रैली, धरना–प्रदर्शन व 24 घंटे का सांकेतिक सामूहिक उपवास किया गया. शिष्टमंडल में अध्यक्ष अनुपम कुमार, जिला