30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में हुड़दंग तो खैर नहीं

बोधगया: होली के दौरान हुड़दंग करनेवालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. इसके तहत पुलिस ने बोधगया व मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में कार्रवाई शुरू कर दी है. विधि-व्यवस्था को भंग करने में संलिप्त रहनेवाले लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत ऐसे लोगों को थाने बुलाकर बांड भरवाया जा […]

बोधगया: होली के दौरान हुड़दंग करनेवालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. इसके तहत पुलिस ने बोधगया व मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में कार्रवाई शुरू कर दी है. विधि-व्यवस्था को भंग करने में संलिप्त रहनेवाले लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत ऐसे लोगों को थाने बुलाकर बांड भरवाया जा रहा, जो कभी किसी अवांछित गतिविधि में संलिप्त रहे हों. बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस होली को लेकर पुलिस गंभीर है. होली के दौरान विधि-व्यवस्था कायम रखने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसलिए अवांछित तत्वों की पहचान कर धारा 107 के साथ ही बांड भरवाया जा रहा.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से बनाये जा रहे शराब के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. होली को आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मनाने को लेकर जल्द ही शांति समिति की बैठक की जायेगी. इसमें विभिन्न गांवों व वर्गो के लोग शामिल होंगे. इस दौरान हर गांव में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेवारी गांवों में गठित कमेटी के सदस्यों को दी जायेगी. मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि अब तक 30 लोगों से धारा 107 के तहत बांड भरवाया गया है.
फूहड़ गीत बजाने पर भी होगी कार्रवाई : होली में फूहड़ गीत बजानेवालों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी. बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि गाड़ियों में स्पीकर लगा कर फूहड़ गीत बजानेवाले कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए पुलिस ने एक व्यवस्था बनायी है, जिसके तहत गया-बोधगया रोड में चलनेवाले ऑटो में पुलिस के जवान सादे लिबास में यात्री बन कर सफर करेंगे व यात्र के दौरान फूहड़ गीत बजानेवालों ड्राइवरों पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने चौक-चौराहों पर भी फूहड़ गीत बजानेवाले लोगों पर भी नजर रखने की बात कही. उन्होंने बताया कि नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़े जाने पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही होलिका दहन के वक्त लुकबारी जलाने पर भी रोक लगायी जायेगी. इससे फसलों को नुकसान होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें