निजी वाहन मालिक जबरन लगवाते हैं बसें नवादा (सदर). निजी वाहन स्वामियों द्वारा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम प्रतिष्ठान के मुख्य बस पड़ाव में जबरन बस को लगाते है. मना करने पर वाहन मालिक कर्मियों के साथ आये दिन मारपीट पर उतारू भी जो जाते है. जबकि, निजी वाहन मालिक मुख्य बस से परमिट प्राप्त व बिना अनुवहन कराये गैर अनुमति से अपने निजी वाहन का संचालन करा रहे हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार कई बार नगर थाने को प्रतिष्ठान अधीक्षक ने बिना परमिट वाहन पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन किया गया. परंतु, आज तक नगर थाना इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सका है. इन वाहनों पर दर्ज है प्राथमिकीप्रतिष्ठान अधीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया बीआर-1डी-1419, 1819, बीआर-27-5576, बीआर-1सी-6319, 3965, बीआर-27-5576, बीआर-27सी-4865, 5065, बीआर-27के-1165, 1065, बीआर-21जी-9219 सहित अन्य वाहन पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से बस पड़ाव में निजी वाहन लगाने के विरुद्ध कई बार स्वयं नगर थाना को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा हूं, लेकिन अभी तक इस दिशा में पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. पहले से बस पड़ाव के नजदीक लगे सैप जवानों को भी एक माह पूर्व हटा लिया गया. इसके कारण परेशानी और बढ़ गयी है.
बस की खबरें के साथ लगेगी
निजी वाहन मालिक जबरन लगवाते हैं बसें नवादा (सदर). निजी वाहन स्वामियों द्वारा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम प्रतिष्ठान के मुख्य बस पड़ाव में जबरन बस को लगाते है. मना करने पर वाहन मालिक कर्मियों के साथ आये दिन मारपीट पर उतारू भी जो जाते है. जबकि, निजी वाहन मालिक मुख्य बस से परमिट प्राप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement