गया: बोधगया में सात जुलाई को सीरियल बम ब्लास्ट होने की घटना के बाद सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी के तहत मंगलवार को गया जंकशन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे व जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने सुरक्षा से संबंधित कई बिंदुओं पर बैठक कर चर्चा की.
बैठक में शामिल अधिकारियों ने जंकशन की टूटी चहारदीवारी को तुरंत बनाने, निकासी के सभी रास्तों पर पुलिस की पहरेदारी लगाने, जंकशन परिसर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, रेल थाना व आरपीएफ की बिल्डिंग के पास ओवरब्रिज का निर्माण होने से सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से होने वाली असुविधा सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई.
इसके अलावा रात में गया जंकशन से निकलने वाली ट्रेनों को नक्सली हमले से बचने के लिये भी कारगर उपाय करने की बात कही गयी. बैठक में खुफिया विभाग के डीएसपी दिनेश सिंह, रेल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र सिंह आदि शामिल थे.