17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्वती मंदिर में बना मंडप, आज आयेगी शिवजी की बरात

गया: जिले के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर काफी चहल-पहल है. मंदिरों को करीने से सजाया गया है. बेलागंज के मेन में स्थित बाबा कोटेश्वरनाथ धाम में महोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री विनय बिहारी करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गीतों की सुप्रसिद्ध गायिका तृप्ति शाक्या भजन प्रस्तुत करेंगी. […]

गया: जिले के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर काफी चहल-पहल है. मंदिरों को करीने से सजाया गया है. बेलागंज के मेन में स्थित बाबा कोटेश्वरनाथ धाम में महोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री विनय बिहारी करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गीतों की सुप्रसिद्ध गायिका तृप्ति शाक्या भजन प्रस्तुत करेंगी.

इसके अलावा बराबर में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर, फतेहपुर में संडेश्वरनाथ मंदिर, कोंच में कोचेश्वरनाथ मंदिर, परैया में द्वादश ज्योर्तिलिंग महादेव मंदिर, टिकारी में बुढ़वा महादेव मंदिर, शहर के पितामहेश्वर मंदिर, मरकडेय महादेव मंदिर, वृद्ध परमपिता महेश्वर मंदिर, काशीखंड स्थित शिव मंदिर, झारखंडी महादेव मंदिर, ब्राrाणीघाट स्थित महादेव मंदिर के अलावा अन्य शिवालयों की सजावट की गयी है. मंगलवार की सुबह से ही भक्तजनों की भीड़ बाबा के दरबार में जलाभिषेक व बेलपत्र चढ़ाने के लिए लगेगी.

राजेंद्र आश्रम पार्वती मंदिर में मांगलिक गीत के साथ मंड़वा : राजेंद्र आश्रम स्थित पार्वती मंदिर में सोमवार को मंडपाच्छादन (मड़वा) हुआ. पार्वती की माता के रूप में सुमन देवी व पिता के रूप में सुदर्शन पासवान ने रस्म अदायगी की. इस मौके पर आयोजन समिति के अजरुन प्रसाद, मल्लु प्रसाद, रामकेश्वर प्रसाद, गोपी प्रसाद सिन्हा व दिलीप प्रसाद आदि ने सहयोग किया. महिलाएं मांगलिक गीत गा रही थीं. महादेव व गौरा का विवाह महाशिवरात्रि के दिन होगा. इसको लेकर पार्वती मंदिर राजेंद्र आश्रम व कोयरीबारी में तैयारी चल रही है. वहीं पितामहेश्वर, अर्धनारीश्वर मंदिर व महादेव घाट स्थित शिव मंदिरों में बरात सजाने का काम चल रहा है.
21 जोड़ों की होगी शादी : कटारी हिल, पुरानी देवी स्थान के निकट महाशिवरात्रि के मौके पर महाशिव पार्वती विवाह महोत्सव मनाया जायेगा. भोले शंकर की बरात कटारी तालाब स्थित शिव मंदिर से निकलकर पुरानी देवी स्थान मंदिर तक आयेगी. दिन के ढाई बजे बरात प्रस्थान करेगी. शाम छह बजे भंडारा व रात 10 बजे शादी होगी. आयोजक रामप्रवेश यादव, विहिप के संगठन मंत्री विनोद कुमार व सह मंत्री सह सामाजिक समरसता प्रमुख पंकज कुमार ने बताया कि इस मौके पर 21 जोड़ों की शादी करायी जायेगी. ये सभी गरीब परिवार के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें