सदस्यों ने एक सुर में कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में यह कारगर साबित होगा. बैठक में मेयर सोनी कुमारी, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त के प्रभार में सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा, कमेटी के सदस्य व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बजट पर कमेटी करेगी विशेष बैठक : बैठक के दौरान ही वर्ष 2015-16 के बजट की कॉपी पेश की गयी.
Advertisement
नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में प्रस्ताव मंजूर, शहर को चाहिए ओवरब्रिज
गया: शहर की दिनोंदिन बढ़ती आबादी को देखते हुए अब फ्लाइ ओवरब्रिज की जरूरत महसूस होने लगी है. विशेषज्ञों की मदद से जगह का चयन कर राज्य सरकार से ब्रिज के निर्माण के लिए पैसे की मांग की जायेगी. निगम स्टैंडिंग कमेटी ने यह प्रस्ताव तैयार किया है. सोमवार को हुई बैठक में पार्षद लालजी […]
गया: शहर की दिनोंदिन बढ़ती आबादी को देखते हुए अब फ्लाइ ओवरब्रिज की जरूरत महसूस होने लगी है. विशेषज्ञों की मदद से जगह का चयन कर राज्य सरकार से ब्रिज के निर्माण के लिए पैसे की मांग की जायेगी. निगम स्टैंडिंग कमेटी ने यह प्रस्ताव तैयार किया है. सोमवार को हुई बैठक में पार्षद लालजी प्रसाद के इस प्रस्ताव को कमेटी ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया है.
कमेटी ने पूरे बजट का अध्ययन कर विशेष बैठक करने का निर्णय लिया. इस प्रक्रिया के बाद बजट को बोर्ड में पेश किया जायेगा. गौरतलब है कि 15 मार्च से पहले निगम को अपना बजट पेश कर देना है. बैठक के दौरान ही वार्ड संख्या 28 के कटारी पहाड़ी पर शिरोमणी बाबा चुहड़मल पूजा स्थल के पास एक चबूतरे के निर्माण के लिए 79 हजार, 900 रुपये खर्च किये जाने की मंजूरी दे दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement