बोधगया: महाबोधि मंदिर सहित बोधगया के अन्य स्थानों पर सात जुलाई को हुए सीरियल बम विस्फोटों के बाद देश व देश के बाहर व्याप्त भय व संशय को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. महाबोधि मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के उपाय से लेकर बोधगया की स्थिति को सामान्य बताने के लिए कई माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है.
बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) ने अपनी वेबसाइट पर भी महाबोधि मंदिर को सुरक्षित होने का दावा किया है और पर्यटकों व बौद्ध श्रद्धालुओं से बेफ्रिक होकर बोधगया आने की अपील की गयी है. इसके अलावा महाबोधि मंदिर में विस्फोट के तुरंत बाद विभिन्न संगठनों द्वारा विश्व शांति की प्रार्थना के साथ ही देश के बड़े नेताओं के आगमन होने का भी जिक्र किया गया है. रविवार को यहां 80 फुट बुद्ध प्रतिमा के समक्ष बोधगया के विभिन्न बौद्ध मठों के प्रभारियों के साथ बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी ने बैठक की. सचिव ने सभी से बोधगया की सामान्य स्थिति का हवाला देते हुए अपील की है कि वह अपने-अपने देशों में इसका प्रचार-प्रसार करायें कि महाबोधि मंदिर पूरी तरह सुरक्षित है व बोधगया भ्रमण को लेकर संशय रखने की जरूरत नहीं है.
साथ ही सचिव ने सभी भिक्षुओं से यह भी आग्रह किया है कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा फिलहाल सीआइएसएफ के हवाले की जा रही है. इसके मद्देनजर सुरक्षा के नियमों को पालन करने में सहयोग करें. उन्होंने मंदिर परिसर में मोबाइल सहित भारी-भरकम थैले को नहीं ले जाने का आग्रह भिक्षुओं से किया है. सिर्फ पूजन सामग्री के साथ मंदिर जाने की अपील की है. उन्होंने मठ प्रभारियों को इस बात की जानकारी विभिन्न बौद्ध मठों के संपर्क में आने वाले बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों को भी उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने मंदिर में सीआइएसएफ की तैनाती से चिंतित नहीं होने व सामान्य रूप से पूजा-अर्चना करने की अपील की है.