गया: अनुग्रह विधि कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को स्टेट बार काउंसिल के सदस्य व छपरा के पीपी अजीत कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने कॉलेज के पुस्तकालय, वर्ग कक्ष, प्राचार्य कक्ष आदि का मुआयना किया.
इस दौरान प्रभारी प्राचार्य से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की. श्री सिंह ने बताया कि जांच प्रतिवेदन स्टेट बार काउंसिल के अधिकारी को सौंपा जायेगा.
इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार, ममता चतुर्वेदी, जावेद यूसूफ, निर्भय कुमार सिंह, राजीव नारायण, विकास रंजन दफ्तुआर, कुमार प्रसाद सिन्हा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, कौशल कुमार यादव आदि मौजूद थे.