गौरतलब है कि आइसीडीएस को बचाने व निजीकरण पर रोक लगाने की मांग को लेकर छह फरवरी को मगध प्रमंडल के उपनिदेशक, कल्याण के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था.
संघ की कार्यकारी मंत्री मंजु कुमारी ने बताया कि उपनिदेशक के साथ जीवन बीमा लागू करने, सेविकाओं को हर पांच साल पर मानदेय बढ़ाने, बढ़े दर पर मकान किराया देने, सेविकाओं द्वारा खरीदी गयी सामग्री का अभिश्रव पारित करने, अरवल के कुर्था परियोजना में शिक्षकों द्वारा पोषाहार की राशि निर्गत न करने, बिना आधार के वसूली पर रोक लगाने आदि बिंदुओं पर गंभीरता से बातचीत हुई. सभी बिंदुओं पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. शिष्टमंडल में संघ की महामंत्री कुमारी शोभा सिन्हा, अध्यक्ष मो. यूसुफ, अध्यक्ष आनंद कुमार, जयनंदन शर्मा, बसंती देवी, रेणु कुमारी व संजय भारती आदि शामिल थे.