गया: नगर प्रखंड के आरटीपीएस कार्यालय से काम पूरा कराना लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. घंटों लाइन में खड़े होने के बाद भी लोगों को बिना काम कराये वापस लौटना पड़ता है. गौरतलब है कि आरटीपीएस काउंटर पर उतनी देर ही काम हो पाता है, जितनी देर बिजली रहती है. बिजली कटते ही काम रूक जाता है.
यहीं हाल मंगलवार को था. दूर-दराज से आये लोग लाइन में लगे थे. लेकिन, बिजली के नहीं रहने पर आवेदन जमा नहीं लिया जा रहा था. आरटीपीएस कार्यालय में जेनेरेटर लगाया गया है. लेकिन, वह खराब पड़ा है. आरटीपीएस कार्यालय में पिछले दो सालों से यूपीएस खराब पड़ा हुआ है. वहीं, जेनेरेटर भी किसी काम का नहीं है. बिजली रहती है, तो काम होता है. बिजली कटते ही काम रूक जाता है.
आरटीपीएस काउंटर पर काम कराने आये अमित कुमार, मनोज प्रसाद, वसंत कुमार, अंजलि कुमारी, शोभा कुमारी व सुनीता कुमारी सहित अन्य ने बताया कि करीब तीन घंटे से काउंटर पर लाइन लगा कर खड़े हैं. लेकिन, आवेदन जमा नहीं हो सका. कर्मचारियों ने बताया कि बिजली नहीं रहने से काम नहीं हो पा रहा.