* खत्म हुईं बीए पार्ट थ्री की परीक्षाएं
गया : मगध विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीए पार्ट थ्री की परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गयी. अंतिम दिन शनिवार को जीएस विषय की परीक्षा होने के कारण सभी परीक्षा केंद्रों पर काफी भीड़ दिखी. गया कॉलेज में पहली पाली में विज्ञान के 58, वाणिज्य के 26, सामान्य के 82 सहित 516 परीक्षार्थी शामिल हुए.
परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त व शांति के साथ संपन्न हुई. इसमें प्रधानाचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा, बर्सर डॉ मो इलियास, प्रोक्टर डॉ अवध तिवारी, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ बीआर यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, शिव नारायण प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, खलील अहमद ओलाई आदि की भूमिका सराहनीय रही. दूसरी पाली में लगभग 5600 परीक्षार्थी शामिल थे.
अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में प्रथम पाली में 1100 और दूसरी पाली में 2100 परीक्षार्थी शामिल थे. प्रधानाचार्य डॉ अर्जुन प्रसाद सिंह, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह आदि परीक्षा का मुआयना किया. महेश सिंह यादव कॉलेज केंद्र पर प्रथम पाली में 1185 और दूसरी पाली में 2460 परीक्षार्थी शामिल हुए.
इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ जयनाथ सिंह व दुर्गा यादव ने दी. सुरेंद्र प्रसाद यादव कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 159 और दूसरी पाली में 1995 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसकी जानकारी प्रधानाचार्य डॉ उमा शंकर यादव व परीक्षा नियंत्रक शिव पूजन प्रसाद ने दी.
जगजीवन कॉलेज के प्रधानाचार्य डा सुनील सुमन ने बताया कि प्रथम पाली में 507 व 20 अनुपस्थित व दूसरी पाली में 2047 उपस्थित व 41 अनुपस्थित थे. मिर्जा गालिब कॉलेज व जीबीएम कॉलेज में शांतिपूर्ण परीक्षा हुई.