15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुव्यवस्था के खिलाफ रोष आंदोलन की चेतावनी

गया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के बैनर तले शनिवार को अनुग्रह कॉलेज में छात्रों ने धरना दिया. वे कॉलेज में कुव्यवस्था का आरोप लगा कर प्रदर्शन कर रहे थे. परिषद के नगर मंत्री सौरभ कुमार ने कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक अराजकता का माहौल है. आरोप लगाया कि वोकेशनल कोर्स में अयोग्य शिक्षक विद्यार्थियों […]

गया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के बैनर तले शनिवार को अनुग्रह कॉलेज में छात्रों ने धरना दिया. वे कॉलेज में कुव्यवस्था का आरोप लगा कर प्रदर्शन कर रहे थे.

परिषद के नगर मंत्री सौरभ कुमार ने कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक अराजकता का माहौल है. आरोप लगाया कि वोकेशनल कोर्स में अयोग्य शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं. इतना ही नहीं, वे समय पर कॉलेज भी नहीं आते. कॉलेज अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि कॉलेज में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. सुबह से शाम तक कैंपस में जुआरी व नशेड़ी मंडराते रहते हैं. कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण है. इसके अलावा यहां पानी व शौचालय की भी बेहतर व्यवस्था नहीं है. कॉलेज प्रशासन कमियों को नजरअंदाज कर रहा है.

छात्र नेताओं ने कहा कि 15 दिनों के अंदर अगर कॉलेज में कु व्यवस्था को दूर नहीं किया गया, तो आंदोलन शुरू किया जायेगा. कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री अमित, जिला संयोजक दीपचंद गुप्ता, निखिल कुमार, गौरव, मुकेश सिंह, आकाशदीप व समीर कुमार के अलावा अन्य कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें