उस समय प्राचार्य डॉ सुशील कुमार महतो ने शीघ्र आवंटन मंगा कर स्टाइपेंड भुगतान करने का आश्वासन दिया था. लेकिन, अब तब आवंटन आने की संभावना नहीं दिख रही है. इससे पीजी के छात्र-छात्रओं में आक्रोश है.
Advertisement
हड़ताल के मूड में हैं मेडिकल के पीजी छात्र
गया: मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीजी के छात्र-छात्रओं को पिछले एक साल से स्टाइपेंड नहीं मिलने से उनमें नाराजगी है. चर्चा है कि वे अनिश्चितकालीन हड़ताल के मूड में हैं. गौरतलब है कि छात्रों ने विगत 19 जनवरी को कॉलेज प्रशासन के सामने धरना-प्रदर्शन किया था. उस समय प्राचार्य डॉ सुशील कुमार महतो […]
गया: मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीजी के छात्र-छात्रओं को पिछले एक साल से स्टाइपेंड नहीं मिलने से उनमें नाराजगी है. चर्चा है कि वे अनिश्चितकालीन हड़ताल के मूड में हैं. गौरतलब है कि छात्रों ने विगत 19 जनवरी को कॉलेज प्रशासन के सामने धरना-प्रदर्शन किया था.
छात्र-छात्रओं की मानें, तो प्राचार्य से मिल कर एक-दो दिनों के अंदर अनिश्चितकालीन हड़ताल की लिखित सूचना दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि मगध मेडिकल कॉलेज में पीजी में 12 छात्र-छात्रएं हैं. उन्हें प्रतिमाह 35000 रुपये स्टाइपेंड भुगतान करने का प्रावधान है. छात्र-छात्रओं का आरोप है कि करीब एक साल से स्टाइपेंड भुगतान नहीं होने से उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
इधर, प्राचार्य डॉ सुशील कुमार महतो ने बताया कि आवंटन के अभाव में स्टाइपेंड का भुगतान नहीं हो पा रहा है. आवंटन के लिए विभाग को लिखा गया है. लगातार प्रयास भी किया जा रहा है. इसी वित्त वर्ष में आवंटन आ जाने की उम्मीद है. आवंटन उपलब्ध होते ही भुगतान कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement