23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति के लिए सड़क जाम व आगजनी

मानपुर: प्रखंड के दो अलग-अलग जगहों पर बुधवार को छात्रवृत्ति के वितरण को लेकर छात्रों ने सड़क जाम व आगजनी कर गाड़ियों का आना-जाना रोक दिया. इससे घंटों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मानपुर-टेउसा मुख्य मार्ग पर वंशी बिगहा के पास मध्य विद्यालय, भागलपुर (अनुसूचित टोला) के छात्र-छात्रओं ने सड़क जाम कर दिया. […]

मानपुर: प्रखंड के दो अलग-अलग जगहों पर बुधवार को छात्रवृत्ति के वितरण को लेकर छात्रों ने सड़क जाम व आगजनी कर गाड़ियों का आना-जाना रोक दिया. इससे घंटों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मानपुर-टेउसा मुख्य मार्ग पर वंशी बिगहा के पास मध्य विद्यालय, भागलपुर (अनुसूचित टोला) के छात्र-छात्रओं ने सड़क जाम कर दिया.

वहीं दूसरी तरफ इसी मार्ग को मध्य विद्यालय, बरेव के पास छात्रों ने जाम कर आगजनी की. सूचना पाकर बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, बीइओ अजीत कुमार सिंह व बुनियादगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद सिंह दल-बल के साथ-जाम स्थल पर पहुंचे.

आक्रोशित गांववालों व छात्रों को समझा बुझा कर जाम हटाया. गांववालों ने बताया कि मध्य विद्यालय, बरेव के प्राचार्य अपने कार्य के प्रति काफी लापरवाह है. इसलिए उनका ट्रांसफर कर दिया जाये. बीडीओ ने इस मामले कार्रवाई करने का निर्देश बीइओ को दिया. इसके बाद उन्होंने मध्य विद्यालय, बरेव का निरीक्षण किया गया, जिसमें सात में से चार शिक्षक अनुपस्थित पाये गये.

उन्होंने कहा कि अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा कर कानूनी करने के लिए डीएम व डीइओ को अवगत कराया जायेगा. इस मामले में बीडीओ ने बताया कि बच्चों को यह बताना होगा कि आप अपने विद्यालय में नियमित आते हैं. वहीं, अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर पूर्ण ध्यान देना होगा. अगर, शिक्षक ने जानबूझ कर गलती की है तो इसकी जांच की जायेगी व वंचित छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें