Advertisement
114 करोड़ में हुआ औरंगाबाद व सासाराम के बालू घाटों का ठेका
गया: औरंगाबाद व सासाराम जिलों के बालू घाटों की बंदोबस्ती 114 करोड़ 80 लाख रुपये में हुई. खनन विभाग के उपनिदेशक विश्वजीत दा ने सोमवार को बताया कि यह ठेका कोलकाता की आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के नाम पर हुआ है. 112 करोड़ 50 लाख रुपये से बोली की शुरुआत हुई. अंतिम बोली आदित्य मल्टीकॉम कंपनी […]
गया: औरंगाबाद व सासाराम जिलों के बालू घाटों की बंदोबस्ती 114 करोड़ 80 लाख रुपये में हुई. खनन विभाग के उपनिदेशक विश्वजीत दा ने सोमवार को बताया कि यह ठेका कोलकाता की आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के नाम पर हुआ है. 112 करोड़ 50 लाख रुपये से बोली की शुरुआत हुई.
अंतिम बोली आदित्य मल्टीकॉम कंपनी की रही. सोमवार को गया शहर स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल, औरंगाबाद डीएम नवीनचंद्र झा व रोहतास डीएम संदीप कुमार की मौजूदगी में औरंगाबाद व सासाराम जिलों के बालू घाटों की बंदोबस्ती को लेकर बोली लगी.
सात कंपनियां थीं मैदान में : खनन अधिकारियों के अनुसार, औरंगाबाद व सासाराम जिलों के संपूर्ण बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए मैदान में सात कंपनियों ने अपना-अपना भाग्य आजमाया. इनमें सासाराम के उपेंद्र सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, आरा (भोजपुर) के ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता की आदित्य मल्टी कॉम, आरा (भोजपुर) की मोर-मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, उत्तर प्रदेश (ब्रांदा) की वेस्ट लिंक ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता की ऑक्टल सेल्स प्राइवेट लिमिटेड व धनबाद की एसजी प्रोजेक्ट लिमिटेड शामिल रही. बंदोबस्ती से संबंधित कागजात की जांच में ही दो कंपनियां मोर-मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड व वेस्ट लिंक ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड बाहर हो गयीं. सोमवार की शाम करीब पांच बजे से बोली शुरू हुई और आदित्य मल्टी कॉम कंपनी ने बालू घाटों की बंदोबस्ती पर अपना कब्जा जमाया.
सात सौ लोगों को मिलता रहेगा रोजगार : बालू घाटों की बंदोबस्ती भले ही कोलकाता की कंपनी आदित्य मल्टी कॉम कंपनी के नाम से हुई है. लेकिन, इस सिंडिकेट में परदे के पीछे विधान पार्षद हुलास पांडेय व उनकी कंपनी है. विधान पार्षद ने बंदोबस्ती होने पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि बालू घाटों के माध्यम से करीब सात सौ परिवारों को रोजगार मिलता रहेगा. उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता होती है कि बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement