Advertisement
नक्सलियों ने कोंच में मोबाइल टावर उड़ाया, परैया रहा बंद
कोंच/परैया: नक्सलग्रस्त गया जिले के आंती थाने के अचुकी गांव में दर्जनों नक्सलियों ने शुक्रवार की आधी रात में एयरटेल टावर के उपकरण को जला दिया. साथ ही, टावर के गार्ड की आंखों पर पट्टी बांध कर उसे घंटों बंदी बनाये रखा. बाद में उसे गांव के बाहर ले जाकर छोड़ दिया. घटना की पुष्टि […]
कोंच/परैया: नक्सलग्रस्त गया जिले के आंती थाने के अचुकी गांव में दर्जनों नक्सलियों ने शुक्रवार की आधी रात में एयरटेल टावर के उपकरण को जला दिया. साथ ही, टावर के गार्ड की आंखों पर पट्टी बांध कर उसे घंटों बंदी बनाये रखा. बाद में उसे गांव के बाहर ले जाकर छोड़ दिया. घटना की पुष्टि डीएसपी सफरु रहमान ने की है. जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने अचुकी में एयरटेल के टावर को पहले जलाया, फिर विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. टावर के एसी रूम, मशीन व सोलर प्लेट को भी नष्ट कर दिया. नक्सलियों की संख्या 60 से 70 बतायी जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, सभी नक्सली चौपारण में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गये गया जिले के तीन नक्सलियों की मौत का बदला लेने संबंधी नारे लगा रहे थे. गार्ड नरेश दास को बंधक बना कर आस-पास पोस्टर चिपकाये. इस दौरान उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की. इधर, गार्ड ने बताया कि नक्सलियों ने टावर कैंपस में घुस कर बंधक बना लिया और आंखों पर पट्टी बांध दी. बाद में गांव के बधार में छोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी सफरु रहमान सहित सीआरपीएफ बटालियन के जवान पहुंचे और नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए आसपास के गांवों में छापेमारी की. पता चला है कि नक्सलियों ने परैया थाने के मीरगंज निवासी नक्सली कमांडर सुरेश यादव उर्फ चंदन जी के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की घटना का विरोध जताया है.
उनका कहना है कि पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में उसकी हत्या की है. उधर, घटना के विरोध में शनिवार को परैया बाजार बंद रहा. गाड़ियां भी नहीं चलीं. इमामगंज, डुमरिया, गुरुआ व बांकेबाजार में भी बंद का असर दिखा. बाराचट्टी व मोहनपुर में भी नक्सलियों की बंदी के आह्वान का असर दिखा. हालांकि, अस्पताल, बैंक व दवा की दुकानें खुली रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement