गया: समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को लगाये गये जनता दरबार में सौ से अधिक फरियादी आये. डीएम की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता ने लोगों की फरियाद सुनी. बोधगया नगर पंचायत के वार्ड 11 के रामजी भगत उर्फ रामप्रवेश भगत कहा कि सर, बोधगया स्थित मोचारिम व रामपुर में मेरी जमीन है.
उस पर साधु शरण पाल की पत्नी सोनामती देवी, रामरतन पाल की पत्नी रामरती देवी से गलत अनुबंध के आधार पर गया शहर के पितामहेश्वर निवासी विनीत प्रताप सिंह, बोधगया के रूट इंस्टीट्यूट मोड़ के पास के रहनेवाले राम स्वरूप यादव, प्रशांत कुमार, रामपुर थाने के एपी कॉलोनी निवासी शंकर यादव, बोधगया के मियां बिगहा निवासी महेंद्र यादव कब्जा कर जमीन से बेदखल करने प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग हमेशा प्रताड़ित करते हैं व जान मारने की धमकी देते हैं. उन्होंने कहा यह खतियानी जमीन है. इसकी रसीद भी कटवाया गया है. उन्होंने जानमाल की सुरक्षा के साथ फैसला होने तक जमीन की खरीद-बिक्री नहीं करने की मांग की. वहीं, नगर प्रखंड के कोरमा निवासी अनिल चौधरी की पत्नी रेणु देवी ने पंचायत सचिव पर घूस नहीं देने के कारण इंदिरा आवास नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने मुखिया व पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
इसके अलावा जनता दरबार में घरेलू हिंसा, जमीन विवाद, इंदिरा आवास, समय पर सर्टिफिकेट नहीं मिलने आदि से संबंधित मामलों के निबटारे के लिए आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास भेज दिया गया. जनता दरबार में नोडल पदाधिकारी उदय कुमार, अपर समाहर्ता रामविलास पासवान, डीइओ राजीव रंजन प्रसाद, सिविल सजर्न, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.