इस बाबत जिलाधिकारी को दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि प्रधानाध्यापक संजय कुमार व रेंगना संकुल के समन्वयक विपिन कुमार ने नियमों को ताक पर रख कर विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया है. विद्यालय भवन निर्माण व वित्तीय वर्ष 2013-14 की पोशाक योजना व छात्रवृत्ति के रुपये की अवैध निकासी की गयी है.
Advertisement
फर्जी शिक्षा समिति गठित कर रुपये की अवैध निकासी करने का आरोप
गया: वजीरगंज प्रखंड स्थित बिच्छा पंचायत की वार्ड सदस्य प्रियंका देवी समेत सिकंदरपुर के कुछेक लोगों ने सिकंदरपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर फर्जी विद्यालय शिक्षा समिति गठित कर विभिन्न योजनाओं के रुपये की अवैध निकासी करने का आरोप लगाया है. इस बाबत जिलाधिकारी को दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि प्रधानाध्यापक […]
गया: वजीरगंज प्रखंड स्थित बिच्छा पंचायत की वार्ड सदस्य प्रियंका देवी समेत सिकंदरपुर के कुछेक लोगों ने सिकंदरपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर फर्जी विद्यालय शिक्षा समिति गठित कर विभिन्न योजनाओं के रुपये की अवैध निकासी करने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों की माने तो भवन निर्माण के लिए रुपये की निकासी की जा चुकी है, फिर भी पिछले दो साल से भवन अधूरा पड़ा है. इसी प्रकार पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए पोशाक के रुपये की निकासी की गयी है, लेकिन तीसरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों को ही पोशाक के रुपये दिये गये हैं. छात्रवृत्ति तो किसी भी कक्षा के बच्चों को नहीं दी गयी है, जबकि आवंटन उपलब्ध कराया गया था. ग्रामीणों ने इस मामले की जांच कर शिक्षा समिति को भंग करने व अवैध निकासी की गयी रुपयों की वसूली करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement