गया: सावन शुरू होते ही विभिन्न मुहल्लों में श्रद्धालुओं ने कांवरिया बन कर देवघर जाने की तैयारी शुरू कर दी है. गुरु पूर्णिया के दिन से ही कॉलोनियों व मुहल्लों से लेकर सड़कों तक बोल-बम के जयघोष सुनायी देने लगे हैं. कांवरियों के जत्थे बाबाधाम की यात्र पर देवघर के लिए रवाना हो रहे हैं. घर-घर में बाबा धाम जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने की तैयारी चल रही है.
इधर, बाजार भी भगवा रंग से पट चुका है. कांवरियों के लिए विभिन्न वेराइटी के कपड़े व ड्रेस दुकानों पर नजर आ रहे हैं. सामान्य से लेकर ब्रांडेड कपड़ों की भरमार है.
दुकानों पर कांवरिये भी जम कर खरीदारी कर रहे हैं. कांवरियों की पसंद को ध्यान में रख कर शहर के केपी रोड, चौक, जीबी रोड व गांधी मैदान में अस्थायी दुकानें खुल गयी हैं. इस संबंध में व्यवसायी पंकज कुमार का कहना है कि इस साल कपड़ों की कीमत बढ़ी हुई है. इससे फायदा थोड़ा अधिक हो रहा है.