बोधगया: बोधगया में जारी सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्यो की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए नगर पंचायत (नपं) की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने कहा है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. अध्यक्ष ने कहा कि बोधगया में करोड़ों रुपये खर्च कर नगर पंचायत क्षेत्र में सीवरेज के लिए पाइप लगाने का काम जारी है, लेकिन वह प्राक्कलन के मुताबिक काम नहीं हो रहा है.
कार्यो की गुणवत्ता को घटिया बताते हुए उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पाइप बिछाने से पहले न तो कंक्रीट किया जा रहा है और नहीं पाइप के नीचे बालू आदि ही रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि सीवरेज के काम में संबंधित एजेंसी द्वारा बरती जा रही कोताही की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की जायेगी. इसके लिए बोधगया नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद एकजुट होकर विरोध भी करेंगे. उन्होंने बताया कि बोधगया की जनता के लिए लगाये जा रहे सरकार के करोड़ों रुपये का दुरुपयोग किया जा रहा है और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है.
उपाध्यक्ष ने इस दौरान राजापुर गांव में कराये जा रहे कार्य की जांच की व बगैर कंक्रीट के पाइप बिछाने का विरोध किया, तब दोबारा पाइप उखाड़ कर काम शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि इसी तरह विरोध करने के बावजूद लगभग 40 प्रतिशत काम घटिया तरीके से कर दिया गया, लेकिन आगे ऐसा नहीं होने दिया जायेगा.