डुमरिया: डुमरिया प्रखंड की नंदई पंचायत के किसान उच्च विद्यालय के अधिकतर बच्चे नौवीं कक्षा में नामांकन से वंचित रह गये. किसान उच्च विद्यालय, शिव नगर में विभाग द्वारा 180 सीट निर्धारित किया गया है, जबकि कई अपना नाम नहीं लिखा पाये हैं. विद्यालय के प्रभारी मोहन प्रसाद यादव ने बताया कि सीट बढ़ाने की मांग शिक्षा विभाग से की गयी है. इसको लेकर गुरुवार को विद्यालय परिसर में छात्रों ने जम कर हंगामा किया.
हाल ही समाचार पत्रों में एक समाचार छपी थी, विधान परिषद में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लंबे समय से चलने वाला विद्यालय जो अभिवंचित क्षेत्र में है, उन्हें अधिग्रहण किया जायेगा. जबकि यह विद्यालय हर कोरम को पूरा करता है. साथ ही साथ यह विद्यालय घोर नक्सल क्षेत्र में वित्त रहित विद्यालय है. विद्यालय में पढ़ने पढ़ने वाली लड़कियों को हर कठिनाई का सामना करना पड़ता है. लड़कियां उस समय तार-तार हो जाती हैं.
जब शौचालय के अभाव में शौच के लिए उन्हें खुले में जाना पड़ता है. पानी की भी घोर कमी है. मात्र एक चापाकल इतने लोगों की प्यास बुझा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार झा ने बताया कि उक्त विद्यालय के लिए जितनी सीट निर्धारित है. उतने ही छात्रों का नामांकन होगा. चूंकि सभी विद्यालय के लिए बिहार बोर्ड से सीट निर्धारित रहता है.