गया: उच्च विद्यालयों व प्लस टू विद्यालयों के शिक्षकों को पिछले सात महीने से जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक गणना के काम में लगाये जाने के कारण कई स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई का काम बाधित है.
इन शिक्षकों को गणना काम से मुक्त कर पढ़ाई-लिखाई शुरू करने के लिए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष साधु शर्मा व सचिव डॉ ब्रजभूषण सिंह चौहान ने जिला पदाधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौंपा. इनकी मुलाकात प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक में जिला पदाधिकारी से हुई और मांग की. जिला पदाधिकारी बाला मुरुगन डी ने इन शिक्षकों को आर्थिक गणना काम से शीघ्र मुक्त करने का आश्वासन दिया था.
इसके पहले इन शिक्षक नेताओं ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी से भी मिल कर इसकी जानकारी दी थी और शिक्षकों को इस काम से मुक्त करने की मांग की थी. उन्होंने बताया कि अशोक उच्च विद्यालय खरखुरा, महावीर इंटर उच्च विद्यालय, टी मॉडल प्लस टू विद्यालय गया के अधिकतर शिक्षकों को आर्थिक गणना में लगाये जाने के कारण पढ़ाई- लिखाई पूर्णत: बाधित है.