22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकारों पर हमले की कड़े शब्दों में की निंदा

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया कैमूर भभुआ (नगर). गत बुधवार की दोपहर फ्रांस की बहुचर्चित व्यंग्यात्मक साप्ताहिक पत्रिका सार्ली ऐब दो के संपादक सहित पत्रकारों पर हुए आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया कैमूर, इकाई ने बैठक कर कड़ी निंदा की.इस दरम्यान नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया कैमूर इकाई के […]

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया कैमूर भभुआ (नगर). गत बुधवार की दोपहर फ्रांस की बहुचर्चित व्यंग्यात्मक साप्ताहिक पत्रिका सार्ली ऐब दो के संपादक सहित पत्रकारों पर हुए आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया कैमूर, इकाई ने बैठक कर कड़ी निंदा की.इस दरम्यान नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया कैमूर इकाई के जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश शुक्ला ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की जितनी निंदा की जाये वह कम है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घिनौनी घटना को अंजाम देनेवालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.बैठक में मुख्य रूप से आनंद कुमार सिंह, श्रीकांत पांडेय, रवींद्र वाजपेयी, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, सच्चिदानंद पाठक, ददन सिंह आदि उपस्थित थे. इधर, पेरिस में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर कातिलाना हमले में मारे गये पत्रकारों (कार्टूनिस्ट) के प्रति आर्य समाज एवं जेपी आंदोलनकारी,संपूर्ण क्रांति मंच ने गुरुवार को शोकसभा कर मृतकों का श्रद्धांजलि दी. शोकसभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अभय कुमार ने की. पत्रकारों के हत्या का पत्रकार संघ ने की निंदाभभुआ (कैमूर). गुरुवार को जिला पत्रकार संघ ने पेरिस में शार्ली एब्दो पत्रिका के 10 पत्रकारों को आतंकियों द्वारा मारे जाने की घटना का कैमूर जिला पत्रकार संघ ने कड़ी निंदा की है. जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष बागेश्वरी द्विवेदी के नेतृत्व में हुई बैठक में उक्त घटना की निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया गया. बैठक में सचिव पीके मिश्रा, आनंद कुमार सिंह, अशोक कुमार, ओम प्रकाश पांडेय सहित कई पत्रकारों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें