वह मध्य विद्यालय बसडिहा में ही शिक्षिका के पद पर योगदान करेंगी. गौरतलब है कि अनिरुद्ध प्रसाद मध्य विद्यालय डुमरिया में शिक्षक थे. विगत 19 दिसंबर को डुमरिया से अपने घर जाने के दौरान सड़क दुर्घटना वह बुरी तरह घायल हो गये थे. पटना के एक निजी नर्सिग होम में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी.
इधर, श्री प्रसाद की पत्नी को नौकरी मिलने पर नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह, पनकारा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शहजादा कमर उर्फ शब्लु खान ने प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई का आभार प्रकट किया है.