गया: युवराज क्रिकेट क्लब की ओर से चल रहे गौतम मेमोरियल क्रिकेट लीग के आठवें दिन बुधवार को गया सेंट्रल व गया साउथ के बीच मुकाबला हुआ.
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गया साउथ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाये. साउथ के लिए रजनीकांत ने 41 व गौतम ने 24 रन बनाये. 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया सेंट्रल की टीम ने चार ओवर शेष रहते ही तीन विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिये. सेंट्रल के लिए कुशप्रताप ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाये.
उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका में अशोक यादव व बिंदु कुमार थे. यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव संजय कुमार सिंह ने दी.