13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक सीख रहे अंगरेजी पढ़ाने की तकनीक

गया: हरिदास सेमिनरी इंटर स्कूल में महिलाएं (मास्टर ट्रेनर) अंगरेजी शिक्षकों को अंगरेजी पढ़ाने की नयी तकनीक सीखा रही हैं, ताकि बच्चों में अंगरेजी के प्रति रुझान पैदा हो सके. मंगलवार से शुरू इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के 27 स्कूलों के 31 अंगरेजी शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं. हालांकि, व्यवस्था 40 शिक्षकों की […]

गया: हरिदास सेमिनरी इंटर स्कूल में महिलाएं (मास्टर ट्रेनर) अंगरेजी शिक्षकों को अंगरेजी पढ़ाने की नयी तकनीक सीखा रही हैं, ताकि बच्चों में अंगरेजी के प्रति रुझान पैदा हो सके. मंगलवार से शुरू इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के 27 स्कूलों के 31 अंगरेजी शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं. हालांकि, व्यवस्था 40 शिक्षकों की है.

पर, नौ शिक्षक अब तक उपस्थित नहीं हो पाये हैं. मास्टर ट्रेनरों के मुताबिक यूके की संस्था ‘ब्रिटिश काउंसिल’ की सहयोग से बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बिहार के अंगरेजी शिक्षकों के लिए ब्लिस (बिहार लैंग्वेज इनीशिएटिव फॉर सेंकेडरी स्कूल) ट्रेनिंग की शुरुआत की है, ताकि अंगरेजी की कक्षा शिक्षक केंद्रित होने की बजाय छात्र केंद्रित हो सके. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि नयी तकनीकों से बच्चों को अंगरेजी पढ़ाया जाय, ताकि बच्चों में अंगरेजी लिखने के साथ बोलने व समझने की प्रवृत्ति भी विकसित हो सके.

इस ट्रेनिंग से शिक्षकों के व्यक्तित्व में भी विकास होगा. मास्टर ट्रेनरों में प्लस टू गया हाइस्कूल, गया की डॉ सुनीता सैनी, प्लस टू यशवंत हाइस्कूल, खिजरसराय की डॉ लता सिन्हा व प्लस टू अनुग्रह कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की स्वचिता कुमारी शामिल हैं. ट्रेनिंग स्थल का जायजा लेने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुनैना कुमारी भी पहुंचीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें