पर, नौ शिक्षक अब तक उपस्थित नहीं हो पाये हैं. मास्टर ट्रेनरों के मुताबिक यूके की संस्था ‘ब्रिटिश काउंसिल’ की सहयोग से बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बिहार के अंगरेजी शिक्षकों के लिए ब्लिस (बिहार लैंग्वेज इनीशिएटिव फॉर सेंकेडरी स्कूल) ट्रेनिंग की शुरुआत की है, ताकि अंगरेजी की कक्षा शिक्षक केंद्रित होने की बजाय छात्र केंद्रित हो सके. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि नयी तकनीकों से बच्चों को अंगरेजी पढ़ाया जाय, ताकि बच्चों में अंगरेजी लिखने के साथ बोलने व समझने की प्रवृत्ति भी विकसित हो सके.
इस ट्रेनिंग से शिक्षकों के व्यक्तित्व में भी विकास होगा. मास्टर ट्रेनरों में प्लस टू गया हाइस्कूल, गया की डॉ सुनीता सैनी, प्लस टू यशवंत हाइस्कूल, खिजरसराय की डॉ लता सिन्हा व प्लस टू अनुग्रह कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की स्वचिता कुमारी शामिल हैं. ट्रेनिंग स्थल का जायजा लेने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुनैना कुमारी भी पहुंचीं.