मानपुर. ननौक पंचायत के मध्य विद्यालय महुआरकलां में शनिवार को छात्रवृत्ति वितरण के दौरान अभिभावकों ने हंगामा किया. प्राचार्य श्रीकृष्ण ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं में छात्रवृत्ति का पैसा बांटा जा रहा था. सरकार के नियम से अनभिज्ञ बच्चों के अभिभावकों व परिजनों ने शिक्षकों पर छात्रवृत्ति नहीं देने का आरोप लगा कर हंगामा किया व स्कूल के सामान को क्षतिग्रस्त दिया. इसकी जानकारी बीडीओ शत्रुंजय कुमार को मोबाइल फोन व पत्र के जरिये दी गयी है. उधर, उर्दू प्राथमिक विद्यालय भदेजा में पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह द्वारा छात्रवृत्ति व पोशाक के रुपयों का वितरण किया गया. यह जानकारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद सल्लाहुद्दीन ने दी. छात्राओं को दिये गये साइकिल व पोशाक के रुपये इमामगंज. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय इमामगंज परिसर में शनिवार को साइकिल व पोशाक के रुपये छात्राओं को दिये गये. शिक्षक योगेंद्र मांझी ने बताया कि नवम वर्ग के 135 छात्राओं को साइकिल व पोशाक के प्रति छात्रा 35 सौ रुपये दिये गये. वहीं दशम वर्ग के 130 छात्राओं को प्रति छात्रा पोशाक के लिए एक हजार रुपये दिये गये. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख फसीह अहमद, मुखिया शंभु शरण सिंह, लिपिक नसीफ अहमद, प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्वेता गुप्ता, शिक्षक लोकेश पांडेय, कृष्णा पासवान, नरेश पासवान, मीना कुमारी, वसंत कुमार वसंत व सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
छात्रवृति वितरण के दौरान हंगामा
मानपुर. ननौक पंचायत के मध्य विद्यालय महुआरकलां में शनिवार को छात्रवृत्ति वितरण के दौरान अभिभावकों ने हंगामा किया. प्राचार्य श्रीकृष्ण ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं में छात्रवृत्ति का पैसा बांटा जा रहा था. सरकार के नियम से अनभिज्ञ बच्चों के अभिभावकों व परिजनों ने शिक्षकों पर छात्रवृत्ति नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement